चण्डीगढ़। हालही में हुए स्कूल बस हादसे के बाद से चण्डीगढ़़ ट्रैफिक पुलिस स्कूल बसों के प्रति काफी सख्त हो गई है। मंगलवार को शहर में एक स्पेशल ड्राईव चलाई गई, जिसमें लगभग 26 स्कूल बसों के चालान काटे गए।
Read More: कोरोना वायरस के दो संदिग्घ पीजीआई में भर्ती
इन स्कूल बसों का चालान अलग-अलग नियमों का उल्लंघन करने पर किया गया। साथ ही साथ ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्कूल बस ड्राईवर व कंडक्टर को वर्दी पहनने, महिला अटेंडेंट को बस में बच्चों के लिए रखने, लिमिट में बच्चों बैठान तथा तय गति सीमा में वाहन चालने जैसे ट्रैफिक नियम व सेफ्टी को लेकर जागरूक भी किया गया। इन्हीं नियमों का उल्लंघन करने के चलते इन वाहनों का चालान किया गया है।