मोहाली। खरड़ में हाईवे के पास कई दिनों से फ्लाईऑवर पर निर्माण कार्य जारी है। यहां से गुजर रही एक तेज रफ्तार बलोने कार ने बेकाबू होकर रास्ते से गुज़र रहे कई वाहनों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि गाडिय़ा एक दूसरे से टकराकर पल्ट गई।
Read More: कोरोना वायरस के कारण बढ़ी माक्स की कीमत
जिससे कई गाडिय़ां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गाडिय़ों में सवार लोग भी बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें वहां मौजूद लोगों तथा पुलिस ने पास के हॉस्पिटल में पहुंचाया। हादसे के कारण वहां लंबा जाम लग गया।
हादसे की वजह बलोने कार के तेज रफ्तार में चलने तथा बेकाबू होना बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।