चण्डीगढ़। पूरे देश में कोरोना वायरस से जुड़े रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। चण्डीगढ़ PGI में भी यूके से आई एक युवती की रिर्पोट पोजिटिव आने के बाद हॉस्पिटल में सनसनी फैल गई। जिसके बाद एडवाइजर मनोज परिदा ने PGI व अन्य बड़े अधिकारियों के संग बैठक बुलाई। जिसमें उन्होंने फैसला किया कि शहरवासियों की सुरक्षा को देखते हुए PGI के एमरजेंसी और OPD को छोड़कर बाकी PGI को बंद कर दिया जाये ।
मनोज परिदा ने कहा कि इन्फोसिस के अलावा पंचायत भवन और पार्क व्यू होटल में कोरोना से निपटने के लिए क्वारंटाइन बनाया जाएगा। कोरोना टेस्टिंग में परेशानी न हो इसलिए OPD को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। इस दौरान केवल गायनी ट्रॉमा मेडिसिन और पीडियाट्रिक की OPD ही सभी अस्पतालों में उपलब्ध रहेगी।
इसके अलावा स्किन ऑर्थो सर्जरी जैसी सभी OPD को बंद कर दिया गया है। अब PGI स्टाफ पूरी तरह से कोरोना के मरीजों की जांच करेगा। यूटी एडवाइजर मनोज कुमार परीदा ने यूटी सेक्रेटेरिएट में प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी। एडवाइजर ने कहा कि लोग इन दिनों OPD के लिए अस्पतालों में नहीं आए इससे हॉस्पिटल का मैन पावर और स्पेस कोरोना से लड़ने के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा।