Home » Others » चंडीगढ़ में ‘जनता कर्फ्यू’, सभी सड़कें व बाजार बंद

चंडीगढ़ में ‘जनता कर्फ्यू’, सभी सड़कें व बाजार बंद

चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए  ‘जनता कर्फ्यू’ का आह्वान करने के बाद चंडीगढ़ में एक शटडाउन देखा गया। शहर में लोगो द्वारा ‘जनता कर्फ्यू’ सख्ती से पालन किया गया।

आज यानि 22 मार्च को शहर के सभी बाजार पूरी तरह से बंद है सभी मुख्य बाजार बंद हैं। लोग घर के अंदर हैं और शहर में सड़कें सुनसान दिखाई दे रही है। शायद ही कोई वाहन सड़कों पर दिखे।

मेडिकल स्टोरों को छोड़कर सभी बाजार शहर में बंद रहे। औषधालय और अस्पताल खुले है। सेक्टर 19, 17, 22, 15, 34, 26 में लोकप्रिय बाजार भी बंद है। सभी पार्किंग स्थल भी खाली है। केवल कुछ पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी दिखाई दे रहे है।

चंडीगढ़ में कुल 6 सकारात्मक मामले सामने आए हैं और ट्राइसिटी में कुल मामले 11 हैं। मोहाली इंटरनेशनल रोड भी खाली है। मलोया में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिल रहा है।