अंबाला। छावनी की टिम्बर मार्किट में रहने वाले 67 साल के हरजीत सिंह कोहली की हुई मौत। पीजीआई चंडीगढ़ में हुई हरजीत सिंह कोहली की मौत। इससे पहले हरजीत ने अंबाला शहर के एक निजी हस्पताल में करवाई थी जांच करोना वायरस के लक्षण पाए जाने के बाद छावनी के नागरिक अस्पताल से इलाज के लिए पहुंचे थे पीजीआई। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद हुई मौत।
अम्बाला में बुधवार रात को हरजीत की मौत होने की सूचना पहुंच गई थी। गुरुवार सुबह पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरी टिम्बर मार्केट को सील कर दिया। दरअसल मृतक हरजीत टिम्बर मार्केट का रहने वाला था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मृतक के परिवार को कोरनटाइन कर दिया है। इसके साथ-साथ उसकी ट्रैवल हिस्ट्री भी निकाली जा रही है। इसके साथ-साथ मरकज से लौटे लोगों की तलाशी में लगातार छापेमारी की जा रही है।