Home » Others » चण्डीगढ़ एडवाइजर ने ट्वीट के जरिए पूछा: कौन बेहतर कर्फ्यू लागू कर सकता है? “तेंदुआ या पुलिस”

चण्डीगढ़ एडवाइजर ने ट्वीट के जरिए पूछा: कौन बेहतर कर्फ्यू लागू कर सकता है? “तेंदुआ या पुलिस”

चण्डीगढ़। शहर में बीते सोमवार को सेक्टर-5 में पास के जंगल से एक तेंदुआ घुस आया था। जिसे वन विभाग ने काबू कर मोरनी के जंगलों में छोड़ दिया था। इसके अगले ही दिन फिर के शहर के सेक्टर-44 में तेंदुआ देखें जाने की घटना सामने आई थी लेकिन वन विभाग व पुलिस की जांच में सेक्टर में कहीं भी तेंदुआ होने की पुष्टि नहीं हो पाई थी।

हालांकि उस दिन तेंदुए के खौफ के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकले। जिससे कर्फ्यू के दौरान ड्यूटी पर लगी पुलिस का काम काफी आसान हो गया। जिस पर चण्डीगढ़ के एडवाइजर मनोज पारिदा ने अपने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए शहर की जनता से पूछा की बताइए की, “कौन बेहतर कर्फ्यू लागू कर सकता है?” तेंदुआ या पुलिस।

 

जिस पर लोगों ने भी तुरंत प्रतिक्रिया दिखाते हुए मजाकिया अंदाज में अलग-अलग तरह के जवाव दिए, जिनमें से एक ने लिखा “मेरे सेक्टर में 4 आंटी को उनकी शाम की सैर पर जाने से कोई नहीं रोक सकता”।

 

जबकि कई ने चंडीगढ़ पुलिस द्वारा किए जा रहे काम की सराहना की अन्य लोगों ने सोचा कि तेंदुए का डर लोगों को घर के अंदर रखने में अधिक प्रभावी था।