चंडीगढ़ से बड़ी ख़बर आ रही हे शहर में कोरोना वायरस के पाजिटिव मरीजों का आंकड़ा गुरुवार को 18 तक पहुंच गया है। गुरुवार को सैक्टर 33 के एनआइआई दंपति के संपर्क में आई दादी व पोती की सैंपल रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है। दादी 59 व 10 माह की बच्ची कोरोना पाजिटिव पाई गई हैं। इन दोनों को जीएमसीएच 32 के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।
A 59-year-old woman and her 10-month-old granddaughter have tested positive for #COVID19 in Chandigarh. They are primary family contacts of NRI couple (Positive for COVID-19). Total cases in the Union Territory is 18, so far: Chandigarh Health Department
— ANI (@ANI) April 2, 2020
इसके अलावा इनके पड़ोस में रहने वाले तीन पड़ासियों को भी जीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। उनके सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं। शहर में अब तक124 सैंपल हुए जिसमें से 98 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब तक पाजिटिव केस 18 व सात मरीजों की रिपोर्ट आने का इंतजार है। हैल्थ विभाग ने पहले शहर सैक्टर 33 को उक्त एरिया को सील किया हुआ है और वहां पुलिस घरों में क्वारंटाइन किये लोगों पर नजर रखे हुए है।