छत्तीसगढ़ में 27 मार्च को अंबेढकरअस्पताल में एक महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। जाहिर है कि इस समय पूरे भारत में लाॅकडाउन है। ये लाॅकडाउन कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लगाया गया। ऐसी स्थिति में इन नव-जन्मे जुड़वा बच्चों का नाम उनके माता-पिता ने कोरोना और कोविड रख दिया।
इन जुड़वा बच्चों के माता-पिता ने बच्चों का नाम कोरोना और कोविड रखने का कारण बताते हुए कहा कि ये नाम उन्हें इस लाॅकडाउन के दौरान हुई परेशानियों की याद दिलाएगा। नवजात बच्चों की 27 वर्षीय मां प्रीति ने कहा कि मुझे जुड़वां बच्चों का आशीर्वाद मिला है। लॉकडाउन की वजह से डिलीवरी के दौरान हुई कठिनाइयों को मैं और मेरे पति यादगार बनाना चाहते थे। इसलिए हमने लड़के का नाम कोविड और लड़की का नाम कोरोना रखा है। हालांकिए परिवार ने कहा कि वे बाद में अपने बच्चों का नाम बदल सकते हैं।
जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली प्रीति ने कहा इस लाॅकडाउन के दौरान उन्हें कहीं तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा है क्योंकि जब उन्हें देर रात तेज दर्द हुआ तो रात में वाहन सकड़ों पर निकालना बंद था। जिस कारण उन्होंने काफी परेशानियों के बाद एंबुलेंस की व्यवस्था की। जिसके बाद भी उन्हें हाॅस्पिटल पहुंचाया गया। प्रीति ने बताया ये समय उनके लिए काफी दर्दभरा और डरावना था। क्योंकि उन्होंने भारत में इससे पहले कभी ऐसी स्थिति नहीं देखी थी। हांलाकि हाॅस्पिटल स्टाफ द्वारा उन्हें बहुत अच्छे तरीके से ट्रीट किया गया।