Home » Videos » न्यूयॉर्क में एक टाइगर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारत में सभी जू हुए अलर्ट

न्यूयॉर्क में एक टाइगर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारत में सभी जू हुए अलर्ट

कोरोना वायरस का कहर रूकने के बजाए बढ़ ही जा रहा है। अब तक ये महामारी सिर्फ इंसानों में ही पाई जा रही थी, लेकिन अभी हालहीं में अमेरिका के न्यूयाॅर्क में बने एक जू (Bronx Zoo) में रहने वाले टाइगर में भी कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है।

न्यूयार्क की एक लैब की टेस्ट रिपोर्ट में 4 वर्षीय टाइगर के काेरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मिनिस्ट्री ऑफ एन्वायर्नमेंटए फॉरेस्ट एवं क्लाइमेंट चेंज ने कलेक्टिव निर्देश करते हुए सभी चिड़ियाघर प्रबंधन को कहा कि वे सभी जानवरों पर 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी रखें। इनकी गतिविधियों पर नजर रखने और हेल्थ केयर के पुख्ता इंतजाम करने को कहा गया है।

Read More: चण्डीगढ़ के 5 मरीज डिस्चार्ज, पिछले 4 दिनों में नहीं आया कोई पाॅजिटिव केस

इस खबर से पूरी दुनिया में सनसनी फैल गई क्योंकि यदि ये बिमारी जानवरों में भी फैलनी शुरू हो गई तो इसे संभाल पाना नामुमकिन हो जाएगा। जिससे पूरी दुनिया के लोगों तथा जानवारों की जान खतरे में आ जाएगी।

जिसके बाद ये सूचना मिलते ही भारत में सभी चिड़ियाघरों को अर्लट कर दिया गया। साथ ही चिड़ियाघर में मौजूद सभी जानवरों पर खास नजर रखने को कहा है। ह्यूमन टच से यानी ह्यूमन से इस वायरस का ट्रांसमिशन अब जानवरों में भी संभव है। इसी के चलते भारत सरकार के केंद्रीय जू प्राधिकरण ने देशभर के सभी चिड़ियाघरों में हाई अलर्ट जारी करते हुए बीमारी से बचाव के लिए कुछ और सख्त निर्देश जारी किए हैं।