चण्डीगढ़। मंगलवार को चण्डीगढ़ के 2 कोरोना के मरीजों के पूरी तरह से ठीक होने के बाद इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। दोनों मरीज पीजीआई में एडमिट थे। जहां से उन्हें बहुत खुशी से वापस घर जाने के लिए डिस्चार्ज किया गया।
डिस्चार्ज होने वालों में चंडीगढ़ की गुरमीत कौर और मोहाली के रहने वाले पीजीआई के नर्सिंग ऑफिसर सीनु जोस शामिल थे हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के एचओडी डॉण् अशोक कुमार समेत अन्य स्टाफ ने दोनों के निकलने पर अपने.अपने वार्ड से बाहर निकलने पर वहां मौजूद स्टाफ द्वारा तालियों से स्वागत किया गया। ।
इस मौके पर न्यू नेहरू हॉस्पिटल ब्लॉक से बुके और चॉकलेट देकर पीजीआई डायरेक्टर प्रोण् जगत राम और डीन जीडी पुरी ने उन्हें विदाई दी।
चंडीगढ़ के लिए मंगलवार का दिन भी राहत भरा रहा। एक ओर जहां पीजीआई में भर्ती दो कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर घर लौट गएए वहीं दूसरी ओर कोई नया पॉजिटिव केस सामने नहीं आया। इससे चंडीगढ़ प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने राहत भरी सांस ली। मोहाली में भी एक महिला मरीज के ठीक होकर घर जाने की खबर आई।
शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 21 है। इनमें 9 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। 309 मरीजों के सैंपलों की जांच में से 285 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। पीजीआई के कोविड सेंटर में 12 मरीजों का इलाज चल रहा है। दो मरीज दूसरे राज्यों के हैं।