चण्डीगढ़। कोरोनावायरस संक्रमण के कारण लगभग मार्च के ही शहर के सभी सरकारी व प्राईवेट स्कूलों की छुट्टी कर दी गई थी। हालांकि 20 मार्च से पहले ही 9वीं और 11वीं के सभी बच्चों के एग्जाम हो चुके थे।
लेकिन कोरोना के कारण 31 मार्च को आने के रिजल्ट को आगे टला दिया गया था क्योंकि उस समय शहर में कर्फ्यू था। जिस कारण रिजल्ट तैयार नहीं हो पाया था। बहरहाल 20 अप्रैल को 9वीं व 11वीं को रिजल्ट घोषित कर दिया गया। इस बार कोरोनावायरस के कारण किसी भी स्टूडेंट्स को फेल नहीं किया है।
30-30 नंबर के ग्रेस मार्क्स देकर किया पास
शिक्षा विभाग द्वारा सभी बच्चों को 30-30 नंबर के ग्रेस मार्क्स देकर पास कर दिया गया है। लेकिन जिन बच्चों ने एग्जाम में कुछ भी नहीं किया उन्हें घोषित नतीजों में उन स्टूडेंट्स को भी कंपार्टमेंट दी हैै। इस बार नौवीं क्लास में 4000 के करीब स्टूडेंट्स की कंपार्टमेंट दी गई है। इसके अलावा 11वीं क्लास में भी 550 स्टूडेंट्स की कंपार्टमेंट आई है। उन्होंने कहा कि ग्रेस मार्क्स देने के बाद भी इन स्टूडेंट्स के पास होने के लायक नंबर नहीं आए।