Home » Videos » पंचकूला के पोस्ट ऑफिस में लोग सरेआम लाॅकडाउन के नियमों की तोड़ते पाए गए

पंचकूला के पोस्ट ऑफिस में लोग सरेआम लाॅकडाउन के नियमों की तोड़ते पाए गए

पंचकूला। शहर में पिछले एक हफ्ते से कोरोना के मरीजों की संख्या में काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। जिससे पूरा शहर इस समय दहशत में है। लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग अभी भी कोरोना संक्रमण के कारण शहर में लगाए गए लाॅकडाउन के नियमों को मजाक समझ रहे है।

बीते दिन पंचकूला के पोस्ट ऑफिस में सैंकड़ों लोगों की भीड़ देखी गई। जो साफ तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए।

सेक्टर 8 पोस्ट ऑफिस में धनराशि के लेन.देन वास्ते पहुंचे बड़ी संख्या में लोगों को भीड़ देखी गई। आरपी मल्होत्रा ने प्रशासन से मांग की है कि या तो पोस्ट ऑफिस को 3 मई तक बंद किया जाना चाहिए या फिर डाकखाना प्रबंधकों और प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाये।