चण्डीगढ़। कोरोना के चलते शहर पूरी तरह से बंद है। जिससे प्रदूषण में कमी होने के साथ-साथ प्रकृति की सुंदरता भी बढ़ गई है। इस समय सुखना लेक पर लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। जिसके बाद लेक का पानी पूरी तरह से साफ हो गया। लेक का इतना सुंदर नजारा पिछले कई सालों में देखने को नहीं मिला होगा।
लेक का पानी इस समय इतना साफ हो गया है कि पानी के नीचे मौजूद पत्थर भी दिखाई देने लगें। साथ ही बीच-बीच में हुई बरसात के कारण लेक का जलस्तर भी काफी बेहतर हो गया है। जिससे इस बार लेक में जल की कमी का संकट नहीं होगा।
Photograph by Jagjit Singh, Founder FOTOVOYAGE