Home » PassengerTrain » पंचकूला में 2 जमातियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव किया गया डिस्चार्ज

पंचकूला में 2 जमातियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव किया गया डिस्चार्ज

पंचकूला के 2 जमातियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। अस्पताल प्रशासन ने तालियां बजाकर दोनों जमातियों कि विदाई की। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों कोरोना ग्रस्त मरीज़ों के ठीक होने पर होम क्वारंटीन में रहते हुए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी जरूरी हिदायतें दी।

पंचकूला सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल की CMO डॉ जसजीत कौर ने इसकी पुष्टि की। पंचकूला में अब तक कुल 18 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिनमें से 10 कोरोनाग्रस्त मरीजों को पहले ही लगातार दो बार रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर होम क्वारंटीन में रखा गया है। वही आज इन 2 जमातियों के स्वस्थ होने के बाद इन्हें भी स्वास्थ विभाग द्वारा होम क्वारंटीन में रहने की हिदायत दी गई है।

काबिलेजिक्र है कि पंचकूला में अब केवल 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज बचे हैं। जिनका इलाज पंचकूला के विभिन्न अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है और उनकी हालत में भी सुधार है।