Home » PassengerTrain » पंचकूला जल्द घोषित हो सकता है कोरोना फ्री

पंचकूला जल्द घोषित हो सकता है कोरोना फ्री

पंचकूला में 18 कोरोना पॉजिटिव मामलों में से केवल 1 ही कोरोना पॉजिटिव सक्रिय मामला रह गया है। पंचकूला सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल की CMO डॉ जसजीत कौर ने इसकी पुष्टि की है।पंचकूला में आज 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। चारो मरीजों की लगातार दूसरी बार नेगेटिव रिपोर्ट आने पर उनहे होम क्वारंटीन में भेज दिया गया है।

इन 4 कोरोना मरीजों में पंचकूला के सेक्टर 15 की पति-पत्नी व पिंजौर के गांव खुदाबख्श गावँ के दो जमाती शामिल है। जिन्हें कोरोना से जंग जीतने के बाद आज आइसोलेशन वार्ड से विदाई दे दी गई है। पंचकूला में अब तक कुल 18 कोरोना पॉजिटिव मामलों सामने आए थे।

जिनमें से 17 मरीज स्वस्थ होकर घरों को लौट चुके हैं और फ़िलहाल होम क्वारंटीन में हैं।

पंचकूला में अब केवल 1 ही कोरोना पॉजिटिव सक्रिय मामला रह गया है।