चण्डीगढ़। शहर में जो ‘ग्रीन जोन’ यानि सुरक्षित है उन क्षेत्रों को राहत दी गई हैं। सोमवार से शहर में कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है। जिसके शहर की दुकाने खुल गई हैं साथ ही सड़कों पर वाहन चलाने की अनुमति दे दी गई है। जिससे पब्लिक को काफी राहत मिली।
लेकिन कोरोना वायरस को हाॅटस्पाॅट बने बापूधाम में अभी भी कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला जारी है। सोमवार सबुह भी बापूधाम में 5 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए। जिसके बाद शहर में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है।
रविवार को संक्रमित मिले बाप-बेटे के संपर्क में आए कुल 22 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। वहीं रविवार को शहर में कोरोना के कारण पहली मौत हुई थी। पंचकूला के अलकेमिस्ट अस्पताल में 82 वर्षीय महिला दर्शना देवी ने दम तोड़ दियाए वह महिला यहां पिछले 10 दिन से वेंटीलेटर पर थी। महिला का दूसरा घर पंचकूला के सेक्टर-12 में है।