चण्डीगढ़। कोरोना के कारण पिछले काफी दिनों से शहर में कर्फ्यू व लाॅकडाउन लगा था। जिस कारण शहर में लगभग हर काम को पूरी तरह से बंद किया गया था। जिससे शहर में सभी काम प्रभावित हो रहे थे लेकिन अब विदेश मंत्रालय ने इन्हें छूट प्रदान की है।
जिसके बाद अब शहर में ग्रीन व ऑरेंज जाॅन में आने वाले पासपोेर्ट सेवा केंद्रों को शुरू करने की अनुमति दे दी गई है। ये सेवा केंद्र बुधवार से खोल दिए गए थे। इसी के साथ पासपोर्ट कार्यालय की ओर से कहा गया है कि अरोग्य सेतु एप को सभी लोग डाउनलोड करें। साथ ही कोरोना से अपनी सुरक्षा के लिए मास्क लगाने व सैनिटाइजर का प्रयोग करने की सलाह दी गई है।
आवेदक पासपोर्ट विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपनी मीटिंग का टाईम भी बढ़वा सकते है।