Home » PassengerTrain » शुक्रवार को 9 नए केस मिलने के बाद बापूधाम में कुल 88 संक्रमित

शुक्रवार को 9 नए केस मिलने के बाद बापूधाम में कुल 88 संक्रमित

चण्डीगढ़। शहर में तेज गति से बढ़ रही मरीजों की संख्या में शुक्रवार सुबह आई रिपोर्ट में 9 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद 146 तक पहुंच गई है। बापूधाम काॅलोनी में 7 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इसके अलावा मलोया और सेक्टर-27 से पहली बार कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने से प्रशासन चिंतित हो गया है। शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की नई चैन मिलने से पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ सकती है।

शुक्रवार तक अकेले बापूधाम में मरीजों की संख्या 88

अब शहर में मरीजों का कुल आंकड़ा 146 पर पहुंच गया है। इनमें से 110 पेशेंट तो पिछले 11 दिनों में आए हैं। शहर में सबसे बड़े हॉटस्पॉट बने बापूधाम से ही अब तक 88 मरीज आ चुके हैं। यह कुल मरीजों का 60% है। बापूधाम में सबसे पहले 25 अप्रैल को जीएमसीएच-32 में काम करने वाले वार्ड अटेंडेंट नरेंद्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसके बाद पता चला कि उसने 17 अप्रैल को अपनी मैरिज एनिवर्सिरी की पार्टी दी थी जिसमें 100 से ज्यादा लोगों को बुलाया गया था।