Home » Videos » पंचकूला में 900 स्कूल बस चालकों को नहीं मिला वेतन

पंचकूला में 900 स्कूल बस चालकों को नहीं मिला वेतन

पंचकूला। स्कूल में बसों के चालक व कंडक्टर्स को वेतन न मिलने पर उन्होंने हरियाणा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता से मदद की मांग की है। बिना वेतन के इन बस ड्राईवरों को परिवार का भरण-पोषण करने में भी मुश्किल हो रही है।

ऐसे में इस वित्तीय संकट के तहत पंचकूला स्कूल बस ऑपरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने हरियाणा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता को एक विशेष पैकेज के लिए अनुरोध किया है। जिसमें 900 से अधिक बस ड्राइवरों और उनसे जुड़े परिचारकों के वेतन का भुगतान करने का अनुरोध किया गया है। बस ड्राईवरों ने इसी तरह का अनुरोध पंचकूला के उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा और जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) से भी किया गया है।

वहीं इस विषय पर स्कूल प्रशासन का कहना है कि। हम किसी तरह मार्च के लिए ड्राइवरों और कंडक्टरों के वेतन का भुगतान करने में कामयाब रहे। जैसा कि हमें स्कूलों द्वारा आगे भुगतान नहीं किया जा रहा है, हमारे लिए अप्रैल से वेतन का भुगतान करना मुश्किल होगा।