Home » Chandigarh » सेक्टर 17 बस स्टैंड पर सब्जी वेंडर्स की रजिस्ट्रेशन के लिए बढ़ रही भीड़, प्रशासन के फैसले पर उठ रहे सवाल

सेक्टर 17 बस स्टैंड पर सब्जी वेंडर्स की रजिस्ट्रेशन के लिए बढ़ रही भीड़, प्रशासन के फैसले पर उठ रहे सवाल

चण्डीगढ़।  शहर की सब्जी मंडी जो सेक्टर-26 में लगती थी उसे बदल कर शहर के बीचोंबीच लाने को लेकर काम चल रहा है। प्रशासन द्वारा सेक्टर-26 मंडी को शहर के सेक्टर-17 के बस स्टैंड में शिफ्ट करने को लेकर विचार किया जा रहा है ।

जहां सब्जी वेंडर्स रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जाने लगे है। ऐसे में बस स्टैंड पर वेंडर्स की भीड़ इक्ट्ठा हो रही है, जिस कारण सोशल डिस्टेंसिंग मेंनटेंन रखने में काफी परेशानी हो रही है।

प्रशासन की तरफ से यहां अभी तक किसी भी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। ऐसे में प्रशासन के सब्जी मंडी को शिफ्ट करने के फैसले पर भी सवाल उठाए जा रहे है। हालांकि प्रशासन ने ये फैसला लोगों को सुविधा देने के लिए किया था लेकिन कोई प्रोपर व्यवस्था न होने के कारण वहां संक्रमण बढ़ने का खतरा अधिक नजर आ रहा है।

प्रशासन ने इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। वही लोगों का मानना है कि इस तरह शहर के बीच में सब्जी मंडी के आने से लोगों की मुश्किलें और बढ़ सकती है।