चंडीगढ़ बापूधाम में कोरोना की चेन टूटने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को चंडीगढ़ में 11 नए COVID-19 मामले सामने आये जिसमे एक चार महीने का बच्चा भी शामिल है। यह सभी 11 मामले बापूधाम कालोनी के ही है। अब शहर में मरीजों की संख्या बढ़कर 159 हो चुकी है। अधिकारियों के मुताबिक, नए मामलों में दो और छह साल के बच्चे भी शामिल हैं।
शुक्रवार को COVID-19 की वजह से शहर में दूसरी मौत भी दर्ज की गयी। हल्लो माजरा के रहने वाले मरीज की 6 मई को सेक्टर 16 में GMSH के ICU में मौत हो गई थी। शुक्रवार को रिपोर्ट आने के बाद मरीज में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था।
चंडीगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रशासक वीपी सिंह बदनोर ने हेल्थ सेक्रेट्री को निर्देश दिए हैं की वह सेक्टर 48 के अस्पताल को तैयार करवाएं ताकि ज्यादा केस आने पर मरीज को यहां पर रखा जाए।
WHO के प्रतिनिधियों के साथ अफसरों ने की चर्चा
बापूधाम में बिगड़ते हालातों के चलते चंडीगढ़ के अफसरों ने WHO के प्रतिनिधियों के साथ भी चर्चा की है। इसे लेकर डिप्टी कमिश्नर मंदीप सिंह बराड़ ने मीटिंग में जानकारी रखी की WHO के प्रतिनिधियों के साथ इस कंटेनमेंट जोन को लेकर चर्चा की गई है।