पंजाब। कोरोना महामारी के कारण पंजाब में मार्च में 10वीं कक्षा की बोर्ड की परिक्षा को बीच में ही स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद अभी तक हालातों पर काबू ना पाए जाने के कारण बच्चों की बोर्ड की परीक्षा लेने का समय निर्धारित हो पाना मुश्किल है।
इसलिए पंजाब सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि इस बाद 10वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स को उनके प्री बोर्ड के आधार पर ही अगली कक्षा में जाने के लिए प्रमोट किया जाएगा। इसकी घोषणा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की है।
यानि अब 10वीं बोर्ड के छात्रों को कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। इसके लिए सरकार द्वारा एक विज्ञप्ति जारी की गई जिसमें उन्होंनें कहा कि राज्य सरकार ने पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड के तहत आठवीं से लेकर 10वीं तक सभी बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट करने की तैयारी कर ली है। इन बच्चों को इसके लिए लिखित परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी।