चंडीगढ़। लॉकडाउन में जहां पुलिस जगह जगह मुस्तैदी का दावा करती है, वहीं दूसरी ओर शहर में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार देर रात एक ऐसी ही चोरी का मामला सामने आया, जहां अज्ञात चोरों ने मनीमाजरा के मोटर मार्केट स्थित ठेके का ताला तोड़ करीब 13 लाख रुपए की शराब की चपत लगा दी।
वारदात शुक्रवार देर रात का बताया जा रहा है। शराब के ठेके के मालीक कमलेश झा ने बताया कि उन्हें 10 बजे सुबह हत्ता में काम करने वाले सतीश नाम युवक की कॉल आई कि उनकी दुकान के ताले टूटे हुए हैं और शटर भी खुला है।
मनीमाजरा के मोटर मार्केट स्थित उनकी शराब ठेके की दुकान है। जिसके बाद उन्होंने फौरन कॉल कर इसकी सूचना पुलिस काे दी। जब वह दुकान पहुचें ताे देखा अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। शराब की पेटियां भी इधर-उधर बिखरी हुई थी। कमलेश झा ने बताया कि चेक करने पर चोरों ने उनके ठेके से करीब 13 लाख रुपए कीमत की 176 शराब की पेटियों पर हाथ साफ कर दिया है।
वहीं शिकायत के आधार पर मनीमाजरा थाना पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के एरिया में लगे CCTV फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है , जिससे आरोपियों की पहचान हो सके।