Home » Others » PGI की नर्स ने जहर का इंजेक्शन लगाकर की आत्महत्या

PGI की नर्स ने जहर का इंजेक्शन लगाकर की आत्महत्या

चंडीगढ़। PGI में तैनात एक वरिष्ठ नर्स ने नयागांव में अपने घर में जहर का इंजेक्शन आत्महत्या कर ली। पीड़ित महिला की पहचान दविंदर कौर (44) के रूप में है। जो कि 1998 से PGI में काम कर रही थी।

पुलिस के अनुसार पीड़िता पिछले कुछ महीनों से मानसिक तनाव से पीड़ित थी, क्योंकि उसके 4 सीनियर नर्स उसे कुछ दिनों से परेशान कर रहे थे। उपलब्ध जानकारी के अनुसार, मृतक को PGI में ही किसी दूसरे स्थान पर ट्रांसफर कर दिया गया था। जिससे वह काफी हताश थी और तंग आकर घर में आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने उसके घर से एक सुसाइड नोट बरामद किया है जिसमें उसने 4नर्सों – सुनीता, जसपाल कौर, नवनीत धालीवाल और नीलम चंद नाम लिखे है। जो कथित तौर पर उसका उत्पीड़न कर रही थी।

पीड़ित के पति अमित कुमार ने कहा  ‘मै अपनी बेटी के साथ टीवी देख रहा था और मेरी पत्नी रसोई में खाना बना रही थी जब यह घटना हुई। उसने अपने बाएं हाथ में जहर का इंजेक्शन लगाया और रसोई के दरवाजे के सामने गिर गई। हम उसे PGI ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’ वह पिछले कुछ महीनों से मानसिक रूप से परेशान थी। ‘उन्होंने कहा कि उसने 22 अप्रैल को भी अपनी नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी।’

क्या है पूरा मामला

पीड़ित पहले PGI में न्यू-ओपीडी में तैनात थी। जहां से उसे फीमेल वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया था। वह वहां खुश नहीं थी और उसने अपने सीनियर नर्सों को कई बार न्यू-ओपीडी में वापस स्थानांतरित करने के लिए कहा था। उन्होंने उसकी मदद नहीं की, जिसके बाद से वह मानसिक तनाव में थी।

नयागांव पुलिस ने चार संदिग्धों के खिलाफ IPC की धारा 306 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि संदिग्धों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।