Home » Others » देश के 141 शहरों में कचरा मुक्त सर्वे में चण्डीगढ़ को मिले 3 स्टार

देश के 141 शहरों में कचरा मुक्त सर्वे में चण्डीगढ़ को मिले 3 स्टार

चण्डीगढ़। शहरी विकास और केंद्रीय आवास मंत्रालय की ओर से देश के शहरों को गार्बेज मैनजमेंट के लिए रेटिंग दी गई। जिसके देश के कुल 141 शहरों को शामिल किया गया, जिन्हें रेटिंग दी गई।

इस रेटिंग में चण्डीगढ़ को गार्बेज मैनेजमेंट (कचरा मुक्त) शहर में 3 स्टार रेटिंग दी है। जिसके बाद चण्डीगढ़ मेयर और नगर निगम कमिश्नर ने शहरवासियों को धन्यवाद किया। साथ ही आगे इस रेटिंग में 5 स्टार रेटिंग लाने के प्रयास किए जाएंगे। मेयर ने कहा कि कोविड-19 जैसी महामारी से लड़ने में भी स्वच्छ भारत अभियान हमारी ताकत बना है।

नगर निगम कमिश्नर केके यादव ने कहा कि आवास और शहरी विकास मंत्रालय की ओर से कचरा मुक्त शहरों की स्टार रेटिंग तय करना अच्छी पहल है। इससे प्रशासन व निगम के साथ लोग भी भागीदारी कर अपने शहर को बेहतर रेटिंग देने का प्रयास करते हैं। इस पहल से शहरों में कचरा प्रबंधन में काफी सुधार हुआ है।

वहीं देश के 6 शहरों को 5 स्टार रेटिंग मिली जिनमें मध्य प्रदेश का इंदौर, छत्तीसगढ़ का अंबिकापुर, गुजरात के दो शहर राजकोट और सूरत जबकि महाराष्ट्र की नयी मुंबई और कर्नाटक का मैसूर शामिल हैं।