Home » PassengerTrain » पंचकूला सेक्टर 2 से कोरोना पॉजिटिव मामला आया सामने

पंचकूला सेक्टर 2 से कोरोना पॉजिटिव मामला आया सामने

पंचकूला में एक नया कोरोना पॉजिटिव मरीज़ सामने आया है। पंचकूला के सेक्टर 2 के कैंसर पीड़ित व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि है। कैंसर पीड़ित व्यक्ति ने दिल्ली जाने से पहले कोरोना टेस्ट करवाया था जिसमे कोरोना संक्रमण में पुष्टि हुई।

पंचकूला सेक्टर 6 के नागरिक अस्पताल की CMO डॉ जसजीत कौर ने इसकी पुष्टि की। फ़िलहाल कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग व पंचकूला प्रशासन कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के बाकी के अन्य परिजन व संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन करने की प्रक्रिया में जुट गयी है।

पंचकूला में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 26 पहुँच गया है। जिनमें से 2 कोरोना पॉजिटिव सक्रिय मरीज हैं। जबकि 23 लोग कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ होने के बाद अपने घर लौट चुके हैं व होम क्वॉरेंटाइन में है। वहीं एक कोरोना संक्रमित 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कोरोना से जंग जीतकर ठीक होने के बाद हार्ट अटैक से मौत हो गयी थी।