Home » Others » चंडीगढ़ बापूधाम में बीते दो दिनों में कोरोना वायरस के 19 मामले आये सामने

चंडीगढ़ बापूधाम में बीते दो दिनों में कोरोना वायरस के 19 मामले आये सामने

चंडीगढ़ बापूधाम में कोरोना की चेन टूटने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को चंडीगढ़ में 5 नए COVID-19 मामले सामने आये। यह सभी मामले बापूधाम कालोनी के ही है। अब शहर में मरीजों की संख्या बढ़कर 238 हो चुकी है।

इन मरीजों में एक 18 साल का युवक और अन्य 4 महिलायें क्रमशः 23, 37,30 और 30 साल की शामिल हैं।शनिवार को भी अकेले बापूधाम से कोरोना के 14 पॉजिटिव मरीज मिले थे।

लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या से प्रशासन और डॉक्टरों के लिए परेशानी व चिंता का विषय बना हुआ है। प्रशासन की ओर से कई तरह के उपाय किए गए हैं ताकि बापूधाम कॉलोनी में कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सके, लेकिन इस कॉलोनी में संक्रमण बढ़ता जा रहा है। शहर के रेड जोन में रहने वाले लोगों को अभी भी कोई राहत नहीं दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से कॉलोनी में रहने वाले लोगों के रोज सैंपलों को लिया जा रहा है।