Home » PassengerTrain » हरियाणा कोरोना मरीजों की संख्या 2700 के पार, पिछले 24 घंटों में रिकार्ड 362 नए संक्रमित

हरियाणा कोरोना मरीजों की संख्या 2700 के पार, पिछले 24 घंटों में रिकार्ड 362 नए संक्रमित

प्रदेश में कोरोना संक्रमण फैलना दोगुनी गति से होना शुरू हुआ। पिछले पांच दिनों से हर रोज 200 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार को रिकार्ड 362 नए मामलों से संक्रमितों की संख्या 2718 पर पहुंच गई। फरीदाबाद में दो मौतों से मरने वालों का आंकड़ा 23 पर पहुंच गया है। राहत की बात यह है कि यमुनानगर ने तीसरी बार कोरोना को हरा दिया है। अब यमुनानगर में कोई भी संक्रमित नहीं है, जबकि पंचकूला भी कोरोना मुक्ति से एक कदम की दूरी पर है। 14 मरीजों के ठीक होने से अब कोरोना को हराने वालों की संख्या 1069 हो गई है

पिछले 24 घंटों में रिकार्ड 362 नए संक्रमितों से रिकवरी व डबलिंग पूरी तरह बिगड़ गया। महज पांच दिनों में रिकवरी रेट में 26 फीसद की गिरावट आई। अब 6 दिन में मामले दोगुने हो रहे हैं। यही नहीं प्रदेश में प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 4914 पर पहुंच गया है

15 जिलों में 362 मामलों में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 160 नए संक्रमित मिले। इसके साथ ही फरीदाबाद में 93, रोहतक में 45, सोनीपत में 21, पलवल में 9, अंबाला में 7, भिवानी में 6, फतेहाबाद में 5, करनाल में 11, सिरसा में 4, जींद में 3, पानीपत में 2 तथा नारनौल व कुरुक्षेत्र में 1-1 संक्रमित मिला। वहीं पानीपत में 7, कुरुक्षेत्र में 4, नारनौल में 2, कैथल और यमुनानगर में 1-1 मरीज ठीक होकर घर लौटा।

हरियाणा में मरीजों का आंकड़ा 2718 पहुंचा

अमेरिका से लौटे 21 कोरोना पॉजिटिव के साथ गुड़गांव में 1063, फरीदाबाद में 485, सोनीपत में 233, झज्जर में 103, नूंह में 72, अंबाला में 61, पलवल में 79, पानीपत में 64, पंचकूला में 27, जींद में 32, करनाल में 67, रोहतक में 90, महेंद्रगढ़ में 42, रेवाड़ी में 23, सिरसा में 47, फतेहाबाद में 24, यमुनानगर में 9, हिसार में 53, कुरुक्षेत्र में 36, भिवानी में 44, कैथल में 29, चरखी-दादरी में 21 संक्रमित मरीज हैं। इसके अलावा, मेदांता अस्पताल गुड़गांव में 14 इटली के नागरिकों को भी भर्ती करवाया गया था, जिन्हें हरियाणा ने अपनी सूची में जोड़ा है

हरियाणा में अब कुल 1069 मरीज ठीक हो गए हैं। इनमें गुरुग्राम में 284, फरीदाबाद में 168, सोनीपत में 148, नूंह में 65, झज्जर में 92, अंबाला में 40, पलवल 44, पानीपत में 46, पंचकूला में 25, जींद में 24, करनाल में 20, यमुनानगर में 8, सिरसा में 11, रोहतक में 11, महेंद्रगढ़ में 21, भिवानी में 6, हिसार में 5, कैथल में 6, फतेहाबाद में 7, कुरुक्षेत्र में 17, चरखी दादरी में 1, रेवाड़ी में 4 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। 14 मरीज इटली के भी ठीक हुए हैं। अमेरिका से लौटे 2 मरीज ठीक हुए हैं।