Home » Videos » जुलाई में फिर से खुलेंगे हरियाणा के स्कूल

जुलाई में फिर से खुलेंगे हरियाणा के स्कूल

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र ने उन्हें जुलाई में राज्य में स्कूल खोलने के लिए हरी झंडी दे दी है। प्रदेश में पहले डेमो क्लास चलायी जायेंगी। बच्चो को या तो दो शिफ्ट में आधे-आधे करके बुलाया जायेगा या फिर अलटरनेट दिनों में बुलाने की योजना बनायीं जा रही है। शिक्षा मंत्री ने बताया की हरियाणा में इस साल सर्दियों की छुट्टिया नहीं होंगी।

10वी कक्षा के परिणाम 8 जून को किये जाएंगे घोषित

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने बुधवार को घोषणा की कि 10वी कक्षा के परिणाम 8 जून (सोमवार) को घोषित किए जाएंगे। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ जगबीर सिंह ने कहा कि 12वी की बची हुई परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई तक होगी।

जिन छात्रों ने कक्षा 11 में मेडिकल या नॉन मेडिकल चुना है, उन्हें 10वी की बची हुई साइंस की परीक्षा देनी होगी, जबकि जिन छात्रों ने कॉमर्स और आर्ट्स को चुना है, उनका रिजल्ट चार परीक्षाओं में प्राप्त औसत अंकों के आधार पर घोषित किया जाएगा।

बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने कहा कि लगभग 6,000 शिक्षकों ने 22 अप्रैल तक घर पर 10वी की आंसर शीट्स का मूल्यांकन किया था।

Note: Picture is just for representative purpose.