चण्डीगढ़। कार चोर गिरोह के 2 चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस को कई लग्जरी कारें बरामद हुई। चोरों का यह गिरोह अलग-अलग राज्यों से महंगी गाड़िया चुराकर उनके नकली दस्तावेज बनवाकर लोगों को बेचा करते थे। आरोपियों की पहचान रोहतक डिस्ट्रिक्ट में पड़ते गांव सिसर खास के रहने वाले 39 साल के रमेश और 37 साल के अमित कुमार के रूप में हुई है।
सेक्टर-31 थाना पुलिस ने सेक्टर-31 इंडस्ट्रियल एरिया फेज 2 डिवाइडिंग रोड पर नाका लगाया हुआ था। जहां से चोर एक कार में गुजर रहा था जब जांच के लिए पुलिस ने कार को रोका तो पता चला की कार चोरी की है। जिसके बाद पुलिस ने 2 आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद आरोपियों से पूछताछ की गई तो पाया कि उन्होंने और भी कई मंहगी गाड़ियां चुरा रखी है।
पुलिस ने लगभग 3 करोड़ 50 लाख रुपए की 7 फॉर्च्यूनरए 3 इनोवाए 6 ह्यूंडई करेटाए 2 ब्रीजा गाड़ियां उनके कब्जे से बरामद की हैं। आरोपियों की पहचान रोहतक डिस्ट्रिक्ट में पड़ते गांव सिसर खास के रहने वाले 39 साल के रमेश और 37 साल के अमित कुमार के रूप में हुई है। पहले भी इनके खिलाफ चोरी के केस दर्ज किए जा चुके है।
हरियाणा में रजिस्टर करवाते थे गाड़िया
ये चोर हरियाणा में चोरी की गाड़ी रजिस्टर करवाते थे। गाड़ी का चैस्सी नंबर बदल कर नकली दस्तावेज बनवाकर गाड़ी को आगे लोगों को बेच दिया करते थे। पुलिस पता लगाने में जुटी है कि चोरी की गाड़ियों को रजिस्ट्रेशन एंड लाइसेंसिंग अथाॅरिटी की तरफ से रजिस्टर कैसे किया जाता था, साथ रजिस्ट्रेशन एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी के किसी ऑफिशियल की मिलीभगत हो सकती है।