Home » PassengerTrain » दूसरे राज्यों से आ रहे लोग बने पंचकूला के लिए परेशानी

दूसरे राज्यों से आ रहे लोग बने पंचकूला के लिए परेशानी

पंचकूला। देश को इस समय अनलाॅक किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। जिसके चलते दूसरे राज्यों में फंसे लोग वापिस अपने घर लौट रहे है। पंचकूला में भी पिछले कुछ दिनों से लगातार दिल्ली, मुम्बई, गुजरात, कोलकाता, उत्तर प्रदेश से लोग पंचकूला वापिस आए है।

जिस कारण शहरवासियों की परेशानी बढ़ती जा रही है, क्योंकि अब तक दिल्ली व मुम्बई से आ रहे लोगों की कोरोना रिर्पोट पाॅजिटिव पाई गई है। जबकि शहरवासियों में कोरोना का पहले पाए मरीजों के ठीक हो जाने के बाद पंचकूला को कोरोना मुक्त कर दिया गया था लेकिन दूसरें राज्यों से लोगों ने एक बार फिर से शहर में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा पैदा कर दिया है।

बीते मंगलवार को शहर में एक ही दिन में कोरोना के 9 पाॅजिटिव मरीज पाए गए थे। इन 9 मरीजों में से 4 मरीज एक ही परिवार के है, जो कि मुम्बई से आए थे। इनमें राजू गौड, उनकी पत्नी लक्ष्मी, बेटा वरूण और बेटी रिया है।

वहीं हिमाचल से आए सेक्टर-21 के निवासी राकेश गोयल भी हिमाचल में अपनी फार्मा कंपनी में काम करने वाला इम्लाॅइ कोरोना पाॅजिटिव था जिससे यह संक्रमण राकेश गोयल व उनके मैनेजर में भी फैल गया। जिसके बाद राकेश गोयल के परिवार के कुल 3 सदस्य कोरोना की चपेट में आ गए है। जिनमें राकेश गोयल, उनकी पत्नी रंजना गोयल और बेटी रक्षिता गोयल है।

वहीं एक कोरोना पाॅजिटिव सेक्टर-17 के अजयेंद्र में भी पाया गया है जो कि हैदराबाद से शहर वापिस आए थे। वहीं एक हैदराबाद से लौटे अरविंद नाम के व्यक्ति में भी कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है, जो कि सेक्टर-6 का निवासी है।

कुछ दिन पहले भी शहर में जो कोरोना पाॅजिटिव मरीज पाए गए थे वह दूसरे राज्यों से ही वापिस घर लौटे थे, जिनमें सेक्टर-12ए के प्रदीप थे, इनके सम्पर्क में आने के कारण इनकी पत्नी व बेटे में भी कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था। वहीं सेक्टर-20 से में रहने वाले व्यक्ति में भी कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था जो की दिल्ली से ही वापिस लौटा था।

जिसके बाद अब पंचकूला में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 45 हो चुकी है। ऐसा पहली बार हुआ कि एक ही दिन में कोरोना के इतने मरीज पाए गए।