Home » Others » रॉक गार्डन की मूर्तियों के साथ बियर की बोतल का हो रहा प्रचार

रॉक गार्डन की मूर्तियों के साथ बियर की बोतल का हो रहा प्रचार

चण्डीगढ़। शहर की सुंदरता का प्रतीक कहे जाने वाले राॅकगार्डन का इस्तेमाल बियर की बोतल का प्रचार करने के लिए किया जा रहा है। शहर की खुबसुरती को बढ़ाने के लिए लगभग 62 साले पहले राॅकगार्डन का निर्माण किया गया था। जिसे अजूबा भी कहा जाए तो गल्त नहीं होगा क्योंकि राॅकगार्डन की कलाकृति सच में किसी अजूबे से कम नहीं है। इसीलिए यह शहर का सबसे खास टूरिस्ट स्पाॅट भी माना जाता है। जहां साल भर में कई हजारों टूरिस्ट घूमने के लिए आते ही रहते है।

लेकिन एक बियर कंपनी द्वारा इसका प्रयोग बियर की बोतल के प्रचार करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा हैं। जो कि सरासर निंदनीय है। शहरवासियों द्वारा इसकी कडे़ शब्दों में निंदा की जा रही है। साथ ही अब राजनेतिक पार्टीयों द्वारा भी इसे सरासर गल्त बताया जा रहा है।

राॅकगार्डन के निर्माता श्री नेक चंद के पुत्र ने जताई नाराजगी

राॅकगार्डन के निर्माता नेक चंद जी थे। जिन्होंने बहुत सालों की मेहनत के बाद राॅकगार्डन को बनाया था। राॅकगार्डन से ही चण्डीगढ़ को एक पहचान मिली है। लेकिन इस तरह एक बियर कंपनी द्वारा बियर के प्रचार में इस्तेमाल किया जाने के कारण राॅकगार्डन निर्माता नेक चंद के पुत्र अनुज सैनी ने भी नाराजगी जताई है।

अनुज सैनी का कहना है कि यदि इस समय पिता जी होते तो उन्हें देश की विरासत कहे जाने वाले राॅकगार्डन के साथ ऐसी हरकत होते देख बुरा लगता। अनुज सैनी ने प्रशासन से इस हरकत पर कार्रवाई करने की मांग भी की है।

चंडीगढ़ के लोगों ने भी इसे लेकर नाराजगी प्रकट की है। चंडीगढ़ियन ग्रुप के संयोजक राज चड्ढा ने कहा कि इस मामले में एसएसपी विंडो में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई है।

इस बारे में सीबी ओझा, मेंबर सेक्रेटरी, रॉक गार्डन, चंडीगढ़ ने कहा कि रॉक गार्डन के फोटो के साथ शराब के प्रचार-प्रसार किए जाने को लेकर मामले की जानकारी ली जाएगी। जांच में यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।