चण्डीगढ़। शहर में गर्मी का तापमान एक बार फिर से बढ़ना शुरू हो गया है। सुबह से ही तेज धूप अपना कहर बरसाना शुरू कर देती है। रविवार को भी सुबह 11 बजे तक तापमान 31 डिग्री तक पहुंच गया था जो कि दोपहर तक बढ़कर 38 डिग्री तक जा पहुंचा गया। सोमवार सुबह भी तेज धूप निकली है जिससे दिन में तापमान 40 डिग्री तक पहुचने का अनुमान लगाया जा रहा है।
मौसम विभाग द्वारा सोमवार शाम तक हल्की बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है जिससे शहरवासियों को राहत मिल सकती है। मौसम विभाग की माने तो सोमवार को शहरवासियों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। शहर में आज वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने के चलते हल्की बारिश होने के आसार हैं।
मंगलवार और बुधवार आसमान में बादल छाए रहेंगे। लेकिन बारिश होने के आसार कम हैं। शहर का अधिकतम तापमान 39 डिग्री रहने की संभावना है।