Home » Videos » डेराबस्सी में दो दिनों में कोरोना के 14 केस मिले

डेराबस्सी में दो दिनों में कोरोना के 14 केस मिले

मोहाली। डेराबस्सी में पिछले 2 दिनों कोरोना के 14 पाॅजिटिव मामले सामने आ चुके है। जिससे स्थानिय लोगों के कोरोना का खोफ पैदा हो गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा डेराबस्सी के मुबारकपुर की मार्केट को अगले 21 दिनों तक बंद रखने के आदेश दे दिए है। मोहाली में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 176 तक पहुंच चुकी है। जिसमें से 56 केस एक्टिव है।

दिल्ली, यूपी व मुंबई से आए थे वापिस

मोहाली में पिछले कुछ दिनों में जिनमें भी केस मिले है इनमें से ज्यादातर लोग दूसरे राज्यों से वापिस आए है। इनमें 19 वर्षीय खरड़ निवासी दिल्ली से 11 जून को वापस आया था। 40 वर्षीय, 38 वर्षीय और 11 वर्षीय कुराली निवासी शख्स यूपी से 11 जून को वापस आए थे। वहीं 16 वर्षीय कुराली निवासी नाबालिग मुंबई से वापस आया था। लालडू़ निवासी 52 और 48 वर्षीय पुरुष 10 जून को दिल्ली से वापस आए थे।

अब तक खरड़ में 1, कुराली में 4, जीरकपुर में 1, लालड़ू में 5, डेराबस्सी में 2, मुबारकपुर में 1 और नयागांव में 2 केस सामने आए हैं। सभी पीड़ितों को ज्ञान सागर अस्पताल बनूड के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है।