चण्डीगढ़। रविवार को शहर में कोरोना संक्रमण के कारण एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है। कोरोना के कारण अब तक शहर में 6 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना शहर के लिए एक गंभीर चिंता का कारण बन चुका है, तमाम प्रयासों के बाद भी प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस से लोगों को सुरक्षित रख पाना मुश्किल हो गया है।
बापूधाम के 60 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना के आगे जिंदगी की जंग हार गए। चंडीगढ़ में कोरोना से यह छठी मौत हुई। फेफड़े की बीमारी हाईपरटेंशन और सर्व एक्यूट रिस्पाइरेटरी इन्फेक्शन से ग्रस्त मृतक को खराब हालत में 12 जून को GMSH-16 में दाखिल कराया गया था। बुजुर्ग के संपर्क में उसके परिवार के 4 फैमिली मेम्बर थे। सभी के सैंपल लिए जा चुके हैं।
शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या 363 पहुंच गई है।। चंडीगढ़ में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 50 है। अब तक शहर में 6027 सैंपल्स की जांच के बाद 5643 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं कोरोना की जंग जीत कर 301 मरीज घर जा चुके हैं।
सोमवार को भी शहर में कोरोना के 5 नए मामले आए सामने
सोमवार को चंडीगढ़ में पांच नए पॉजिटिव केस सामने आए। महिला के परिवार के 6 सदस्यों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। वहीं सेक्टर-52 में 30 साल की गर्भवती महिला संक्रमित मिली है। महिला की गंभीर हालत को देखते हुए ही उसे PGI रेफर किया गया है। इस महिला के परिवार के 7 लोगों के सैंपल लिए गए हैं।
जबकि 6 पेशेंट ठीक होकर धनवंतरी आयुर्वेदिक कॉलेज से पोस्ट डिस्चार्ज क्वारंटाइन सेंटर सूद धर्मशाला में शिफ्ट किए गए। बापूधाम से ही 65 वर्षीय एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। महिला के संपर्क में 6 फैमिली कांटेक्ट थे, उनके सैंपल भी लिए जा रहे हैं।