Home » PassengerTrain » एक ही दिन में कोरोना के 24 केस मिले

एक ही दिन में कोरोना के 24 केस मिले

चण्डीगढ़। शनिवार को शहर में एक साथ कुल 24 मामले सामने आए जिसके बाद कुल मरीजों का आंकड़ा कुल 404 तक पहुंच गया। चिंता की बात यह है कि सभी मरीज शरह की अलग-अलग जगाहों से मिले। जिससे मरीजों की संख्या और अधिक बढ़ने का खतरा बढ़ गया है। हालांकि अभी तक 316 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।

शहर में इस समय 82 एक्टिव केस है जिनकी हालत स्थिर है। शनिवार को सबसे अधिक केस मौलीजागरां से 14 केस सामने आए, वहीं सेक्टर-24 में एक ही परिवार के सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए जबकि सेक्टर-38 मे से एक और बापूधाम काॅलोनी में से एक केस सामने आए।

सेक्टर 24 में परिवार के 7 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे जिसमें परिवार में 6 महीने के बच्चे समेत 38 साल का व्यक्ति और 34 साल की महिला जबकि इस परिवार में 6ए 10 और 12 साल की तीन बच्चियों समेत 57 साल की महिला पॉजिटिव कोरोना पॉजिटिव हैं।

स्वास्थ्य विभाग की माने तो मौलीजागरां में कोरोना की नई चेन देखने को मिली है। जहां 65 साल की महिला को जीएमसीएच-32 में दाखिल किया गया था। यह महिला अपने पेट के रोग के इलाज के लिए बीती 12 जून को अपनी बेटी के पास आई थी। इससे पहले महिला सेक्टर 6 पंचकूला के अस्पताल में भी भर्ती रही। बताया गया कि महिला मौलीजागरां में अपनी बेटी से मिलने के लिए आई थी और वहां उसकी दूसरी बेटी भी पहुंच गई।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महिला के घर पर 19 लोग हैं जिनके सैंपल लेने पर 18 साल का युवक, 32 साल की महिला, 9 साल की बच्ची, 32 साल की महिला, 12, 5, 9, 9 और 7 के पांच अन्य बच्चों समेत 40-40 वर्षीय दो महिलाएं और 30 साल का युवक शामिल हैं जबकि 24 और 35 साल के दो बाहरी युवक कोरोना संक्रमित मिले हैं