Home » PassengerTrain » 4500 की जगह 2000 में होगा COVID टेस्ट

4500 की जगह 2000 में होगा COVID टेस्ट

चंडीगढ़ में कोरोना का टेस्ट अब 2000 रुपये में होगा। यूटी प्रशासन टेस्ट के रेट की संशोधित दरें तुरंत प्रभाव से लागू कर दी हैं। मार्च में कोरोना के पांव पसारने पर 4500 रुपये टेस्ट रेट तय किए गए थे।

सोमवार को यूटी एडवाइज़र मनोज परिदा की अध्यक्ष्ता में हुई मीटिंग में यह नया अधिकतम रेट तय किया गया है। बाकि राज्यों के मुकाबले ये सबसे कम रेट तय किया गया है। अधिकतर राज्यों में कोरोना टेस्ट के 2400 रुपए वसूले जाते है।

अब अगर किसी भी व्यक्ति को चंडीगढ़ में प्राइवेट कोरोना टेस्ट करवाना है तो वह SRL Diagnostic Lab में जाकर करवा सकता है, जो की प्राइवेट टेस्ट करवाने के लिए एकमात्र ऑर्थोराइज़ड लैब है।