Home » PassengerTrain » चण्डीगढ़ से खत्म हुए कंटेनमेंट जोन

चण्डीगढ़ से खत्म हुए कंटेनमेंट जोन

चण्डीगढ़। शहर में पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे है। जिससे शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था क्योंकि शहर की कई हिस्सों का कंटेनमेंट जाॅन घाषित कर दिया गया था। जिस कारण शहर खुल जाने के बाद भी कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को घरों से बाहर निकलने की परमिशन नहीं थी। जिस कारण लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए थे।

Read More: एयरपोर्ट रोड पर दिखेगी पंजाब की 5 नदियों की सुंदरता

शहर में सबसे ज्यादा केस बापूधाम काॅलोनी से पाए गए थे, जिस कारण इसे काफी लम्बे से बापूधाम काॅलोनी को कंटेनमेंट जोन में ही रहना पड़ा था। साथ ही बापूधाम काॅलोनी को पूरी तरह से सील भी कर दिया गया था।

लेकिन अब प्रशासन द्वारा शहर के सभी कंटेनमेंट जोन के अधिकतर संक्रमित ठीक होकर घर लौटने और काफी समय से उस एरिया में कोई नया मरीज न आने के कारण उस एरिया को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है। शहर में आखिरी कंटेनमेंट जोन बापूधाम की ही एक पाॅकेट थी, सोमवार को यहां से भी कंटेनमेंट का टैग खत्म कर दिया गया है।

इसी के साथ अब सिर्फ जिसी किसी भी ब्लाॅक या मकान से पाॅजिटिव केस पाए जाएंगें, सिर्फ वहीं पर अब सख्ती रहेगी।