Home » Others » तेज रफ्तार ट्रक ने बुजुर्ग को कुचला

तेज रफ्तार ट्रक ने बुजुर्ग को कुचला

चण्डीगढ़। मंगलवार सुबह के करीब 7ः45 बजे सेक्टर-39/40 के डिवाइडिंग रोड पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। सुबह की सैर करके वापिस लौट रहे बुजुर्ग को तेज रफ्तार ट्रक ने बुरी तरह से कुचल दिया।

Read More: पंचकूला सेक्टर-7 में एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

हादसा इतना भयानक था कि शरीर के दो टुकड़े हो गए। ट्रक के ड्राइवर वाले टायर के नीचे दबकर उनका धड़ अलग हो गया जबकि शरीर का निचला हिस्सा करीब 50 मीटर तक ट्रक से साथ हुआ घसीटता चला गया। सड़क पर मृत बुजुर्ग का शरीर टुकड़ों में बिखरा पड़ा था। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर GMCH-16 की मार्चरी में रखवा दिया। बुधवार को मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

पंजाब यूनिवर्सिटी के रिटायर्ड सुपरिंटेंडेंट थे बुर्जुग

दर्दनाक हादसे का शिकार हुए मृत राजिंदर सिंह पंजाब यूनिवर्सिटी के रिटायर्ड सुनरिंटेंडेंट थे। राजिंदर सिंह 64 वर्ष के थे। वह सेक्टर-40 मकान नंबर 3384/2 में अपने परिवार के साथ रहते थे। हादसे के दिन वह सुबह की सैर करने के लिए घर से बाहर गए थे लेकिन घर वापिस लौटते वक्त वह सेक्टर-39/40 के डिवाइडिंग रोड क्रोस कर रहे थे कि तभी अचानक से एक तेज रफ्तार ट्रक वहां आ गया और जब तक राजिंदर सिंह खुद को बचाने के लिए कुछ कर पाते तब तक ट्रक उन्हें कुचल चुका था।यह ट्रक ट्रक मुल्लांपुर से मोहाली जा रहा था। ट्रक (पीबी65वी 9744) में मिट्टी लोड थी।

मौका पाते ही ट्रक चालक हुआ फरार

बुजुर्ग को बुरी तरह से रौंदने के बाद ट्रक चालक ट्रक वहीं छोड़कर तुरंत वहां से फरार हो गया। लेकिन सेक्टर-39 थाना पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ट्रक चालक की पहचान मोहाली के अभयपुर के निवासी परमिंदर सिंह (43) के रूप में हुई है। साथ ही पुलिस ने घटना के समय इस्तेमाल हुआ ट्रक भी अपने कब्जे में ले लिया है।

सेक्टर-39 थाना पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी सतबीर की शिकायत पर IPC की धारा 337, 279 और 304ए के तहत मामला दर्जकर चालक परमिंदर सिंह को गिरफ्तार कर GMCH-16 में मेडिकल करवाया है।