Home » PassengerTrain » पंचकूला में आये चार नए कोरोना पॉजिटिव मामले

पंचकूला में आये चार नए कोरोना पॉजिटिव मामले

पंचकूला में आज 1 और कल देर रात 3 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये। जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 102 पहुँच गया है। जिनमें से 50 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए। जबकि 52 सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज अभी जारी है।

पंचकूला में आए 4 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 1 मरीज़ पंचकूला सेक्टर-20 GH 94 का 29 वर्षीय युवक है। दूसरा गावँ कोट के 30 वर्षीय युवक है। इसके अलावा चंडीमंदिर से 30 वर्षीय महिला व 10 वर्षीय बच्ची में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। पंचकूला सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने इन मामलो की पुष्टि की है।

स्वास्थ्य विभाग ने अब चारों कोरोना संक्रमित मरीजों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया है। इन चारों कोरोना संक्रमित मरीज़ों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है। साथ ही इन चारों कोरोना संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व ट्रेस करने में जुट गया है। ताकि उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया जा सके व उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ज़रूरी

पंचकूला प्रशासन ने बढ़ते मामलो को देख सख्ती बरतते हुए दूसरे राज्यों से आने वाले लोगो का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ज़रूरी कर दिया है। अगर अब दूसरे राज्ये से आरहे कोई भी व्यक्ति को पंचकूला प्रवेश करना है तो पहले सरकार की वेबसाइट edisha.gov.in/eforms/RegIncomingPersons पर जार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। साथ ही अगर कोई भी व्यक्ति 24 घंटे से ज्यादा पंचकूला में रुकता है तो उसे 14 दिन के सेल्फ होम क्वारंटीन में भी रहना होगा।

शहर में आये दिन कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे है। जिसमे से अधिकतर मामले हॉटस्पॉट बने अन्य राज्यों से आने वाले या उनके संपर्क में आये लोगो में पाए जा रहे है। इसी को रोकने के लिए प्रशसन ने यह कदम उठाये है।