चण्डीगढ़। PU के री-इवेल्यूएशन ब्रांच में कोरोना पॉजिटिव केस मिला। जिससे PU में हडकंप मच गया। जिसके बाद PU का एडम ब्लॉक एवं अरुणा रणजीत हाल को 3 दिन के लिये बंद कर दिया गया है। 26 जून तक बन्द रहेंगे दोनों ब्लॉक।
जिस महिला कर्मचारी को कोरोना मिला है अब उसके करीब 30 संपर्कों, परिजनों का भी पता लगा लिया गया है और उन्हें एहतियातन खुद को क्वारंटाइन कर दिया गया है। इसके साथ यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह महिला कर्मचारी और किस-किस ब्रांच में गयी या कौन-कौन लोग उसके संपर्क में आये।
इन दोनों भवनों को पूरी तरह से सेनेटाइज कर दिया गया है। महिला कर्मचारी कोरोना की चपेट में कैसे आई इसके लिए जांच की जा रही है लेकिन सू़त्रों की माने तो कुछ दिन पहले इनके घर में दिल्ली से कोई रिश्तेदार इनके घर पर आया था। जिस कारण उनके परिवार को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है।
PU ने कैंसल की सिंडीकेट की बैठक
PU में 25 जून को सिंडीकेट की बैठक होने वाली थी लेकिन PU में महिला कर्मचारी के कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद से PU में दहशत का माहौल बन गया है। जिस कारण 25 जून को होने वाली सिंडिकेट की बैठक भी टाल दी गयी है और साथ ही साफ कर दिया है कि बैठक 14 जुलाई से पहले बुलायी जायेगी।
30 मई को हुई सिंडिकेट की बैठक में DSW के लिये प्रो. देविंदर सिंह के नाम पर सहमति न बन पाने के बाद कुलपति को किसी अन्य को यह कार्यभार सौंपने को अधिकृत कर दिया गया था। कुलपति ने प्रो. एसके तोमर और प्रो. सुखबीर कौर को DSW का जिम्मा सौंपा था जिसे अब अगली मीटिंग तक के लिये बढ़ा दिया गया है। अब DSW की नियुक्ति सहित कई सारे मसलों पर बैठक में विचार होना था।