शुक्रवार को चंडीगढ़ से सात महीने की बच्ची के कोरोना पॉजिटिव होने का मामला सामने आया है। बच्ची का परिवार सेक्टर-22 में रहता है और इस परिवार से पहले भी यहां कई लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। दूसरा मामला 25 वर्षीय महिला का है जो बापूधाम की निवासी है। छह मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। इनमें तीन खुड्डा जस्सु, दो बापूधाम और एक मनीमाजरा से हैं। चंडीगढ़ में अब तक 435 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 83 एक्टिव केस हैं, छह की मौत हो चुकी है और बाकी के स्वस्थ हो चुके हैं।
पंचकूला 4 लोगों में कोरोना संक्रमण की हुई पुष्टि
पंचकूला में आए 4 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 1 मरीज़ पंचकूला सेक्टर 25 पुलिस लेन एक्सटेंशन निवासी 21 वर्षीय युवक है, वहीं गावँ मानकपुर देवीलाल में 20 वर्षीय युवती में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।
इसके अलावा सेक्टर 12 में 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला व पंचकूला के सूरजपुर स्थित महादेव कॉलोनी में 25 वर्षीय युवती में भी हुई है कोरोना संक्रमण की पुष्टि।
मोहाली में आये 6 नए मामले
शुक्रवार मोहाली में 7 मरीज रिकवर हुए हैं और 6 नए मरीज आए हैं। रिकवर होने वालों में मुबारिकपुर का 25 और 27 साल का युवक, मुबारिकपुर की ही 55 और 75 वर्षीय महिला, मुबारिकपुर से ही 25 साल का युवक और 35 साल का व्यक्ति और लालड़ू से 25 साल का युवक शामिल है। वहीं जो नए मामले सामने आए हैं। उनमें पीजीआई में रिसर्च स्कॉलर 29 साल की महिला बलटाना निवासी, डेराबस्सी के बेहड़ा निवासी 18 साल की दो युवतियां, 35 साल की महिला, 19 साल की युवती, 34 साल की महिला शामिल हैं। ये सभी यूपी की माइग्रेंट हैं और बेहड़ा में एक मीट फैक्ट्री में काम करती हैं। इन्हें मिलाकर अब मोहाली में कुल 245 संक्रमित हो गए हैं।