Home » Others » अब ई-डिवाइस की मदद से ऑन द स्पॉट होगा चालान का भुगतान

अब ई-डिवाइस की मदद से ऑन द स्पॉट होगा चालान का भुगतान

चण्डीगढ़। शहर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा लोगों को हादसों से बचाने के लिए नियमों का बहुत सख्ती से पालन कराया जाता है। शहर की ट्रैफिक पुलिस लोगों को सुविधा देने के लिए अक्सर नए-नए नियम लागू करती रहती है। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्ती से पेश आती है।

अब ट्रैफिक पुलिस को नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के लिए एक नई डिवाइस मिल गई है। इस डिवाइस से टै्रफिक नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन चाहकों को ऑन-द-स्पॉट चालान भरा जा सकेगा। दरअसल चण्डीगढ़ ट्रैफिक पुलिस को अब एक ई-डिवाइस दे दी गई है। जिससे चालान हुए वाहन चालक उसी समय इस ई-डिवाइस से चालान का भुगतान कर सकते है।

पहले वाहन चालकों को चालान भुगतान करने के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता है लेकिन अब ये वाहन चालन चाहे तो इस ई-डिवाइस से उसी समय चालान का भुगतान कर सकते है। ई-डिवाइस से चालान काटकर मौके पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड समेत अन्य ई-पेमेंट से आप अपने चालान का भुगतान कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, चालान का भुगतान केवल ऑनलाइन किया जाएगा, कैश में भुगतान की सुविधा नहीं होगी।

प्रशासक वीपी सिंह बदनौर शुक्रवार को इस डिवाइस को लांच कर ऑनलाइन चालान भुगतान प्रक्रिया की शुरुआत करेंगे। वहीं, जिन चालकों का लाइसेंस कैंसिल होगा या वाहन जब्त किया जाएगा, उन्हें चालान का भुगतान पहले की तर्ज पर कोर्ट में ही करना पड़ेगा।

ट्रैफिक पुलिस ने करीब 150 ई-डिवाइस खरीदी 

इससे पहले यातायात नियमों के उल्लंघन पर ट्रैफिक पुलिस चालान काटकर वाहन चालक को रसीद थमा देती थी। इसके बाद चालक सेक्टर-29 स्थित ट्रैफिक पुलिस लाइन के चालान शाखा में घंटों कतार में लगकर चालान का भुगतता था।

लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, चण्डीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने करीब 40 लाख कीमत की लगभग 150 ई-डिवाइस खरीदीं हैं। इन्हें ट्रेनिंग के बाद विभाग अपने मुलाजिमों को देने जा रहा है। इस प्रोजेक्ट की शुरुआत वर्ष 2011 में की गई थी, जिसे लागू करने में ट्रैफिक पुलिस को करीब नौ साल लग गए।