चण्डीगढ़। शहर में लगे लॉकडाउन ने लोगों की आर्थिक स्थिति को पूरी तरह से हिला कर रख दिया। जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लॉकडाउन के चलते पूरे देश को बंद कर दिया गया। जिस कारण बहुत से प्रवासी जो दूसरे राज्यों से शहर में रोजगार के लिए आए थे। उन्हें दो-वक्त की रोटी तक के लिए मोहताज होना पड़ा।
जिससे परेशान होकर प्रवासियों ने वापिस अपने राज्यों में जाना ही ठीक समझा और सरकार द्वारा परिवहन की सुविधा न मिल पाने के कारण लोगों ने पैदल ही अपने राज्यों की ओर निकलना शुरू कर दिया।
लॉकडाउन का सबसे ज्यादा नुकसान रोज की दिहाड़ी करने वाले लोगों यानि मजदूरी करने वाले या स्ट्रीट वेंडर्स को हुआ। अब इन वेंडर्स को राहत देने और फिर से रोजगार शुरू कर पाने में मदद करने के रूप से सरकार की ओर से एक खास तरह की पहल की गई है।
वेंडर्स को नगर निगम की ओर से 10 हजार रुपये का लोन बिना किसी गारंटी के मिलेगा
PM स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना को लांच किया गया है जिसके तहत वेंडर्स को नगर निगम 10 हजार रुपये का लोन बिना किसी गारंटी के देगा। इस योजना को बुधवार को प्रशासक वीपी सिंह बदनौर के द्वारा शहर में लांच किया गया। इस मौके पर मेयर राजबाला मलिक व एडवाइजर मनोज परिदा भी मौजूद रहे।
लोन पर ब्याज की दरें काफी होती हैं, लेकिन इस योजना के तहत वेंडर्स से 7 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ब्याज लिया जाएगा इस लोन को समय पर चुकाने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को 7 फीसद का वार्षिक ब्याज सब्सिडी के तौर पर उनके अकाउंट में सरकार की ओर से ट्रांसफर किया जाएगा। इस स्कीम के तहत जुर्माने का कोई प्रावधान नहीं है। जो भी वेंडर 24 मार्च 2020 तक रजिस्टर्ड हैं वह लोन के लिए पात्र हैं।