Home » PassengerTrain » सोमवार सुबह मिले कोरोना के 22 नए मामले

सोमवार सुबह मिले कोरोना के 22 नए मामले

चण्डीगढ़। शहर में कोरोना का कहर बुरी तरह से लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। कोरोना की चेन अब इतनी मजबूज होती जा रही है कि स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन द्वारा की जा रही सारी कोशिशे नाकाम साबित हो रही है।

सोमबार को सुबह-सुबह ही शहर में कोरोना के 22 नए मामले सामने आए। ये 22 केस सिर्फ सेक्टर-16 से ही मिले है जबकि अभी PGI व GMSH-32 की कोरोना अपडेट रिपोर्ट आनी बाकी है।

सेक्टर-45 में एक ही परिवार के चार लोग संक्रमित पाए गए। इसमें एक 58 साल का पुरुष, 30 साल की युवती, 50 साल की महिला और 28 साल का युवक कोरोना संक्रमित पाया गया। जबकि सेक्टर-32 में 39 साल का पुरुष, सेक्टर-19 में 60 साल का बुजुर्ग, सेक्टर-21 में एक ही परिवार के दो लोग, इनमें 45 साल की महिला और 23 साल का युवक, सेक्टर-63 में 54 साल की महिला और सेक्टर-7 में 58 साल का पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

दूसरी ओर रविवार को शहर में चार कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या 138 हो गई है। 417 ठीक होकर घर लौट चुके हैं।