चण्डीगढ़। 21 जुलाई से शहर के 40 स्कूलों में 11वीं कक्षा के एडिमशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। सोमवार को शिक्षा विभाग ने इसकी घोषणा की थी। मंगलवार 14 जुलाई से छात्रों के लिए ऑनलाइन प्रोस्पेक्टस की सुविधा दी जाएगी ताकि छात्र अपनी स्ट्रीम व सब्जेक्ट के लिए अप्लाई कर सकें।
इसके लिए छात्रों को शिक्षा विभाग की वेबसाइट www.chdeducation.gov.in और www.nielit.gov.in/chandigarh पर चेक करना होगा। दाखिले की पूरी डिटेल प्रोस्पेक्टस मे दी जाएगी ताकि छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
शिक्षा विभाग ने ग्याहरवीं साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स और स्किल कोर्सेज इन चार स्ट्रीम में दाखिले के लिए घोषणा की। इस बार इन चारों स्ट्रीम में शहर के स्कूलों में लगभग 12 हजार 500 सीटें हैं।
30 जुलाई तक होंगें रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा
30 जुलाई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख है। 7 अगस्त सुबह 11 बजे ऑनलाइन प्रोविशनल मेरिट लिस्ट जारी होगी।मेरिट लिस्ट में चुने गए छात्रों की स्कूल और स्ट्रीम की लिस्ट 13 अगस्त को 11 बजे ऑनलाइन जारी होगी।
शिक्षा विभाग द्वारा शहर के 20 स्कूलों में हेल्प डेस्क भी बनाए है। जिनके हेल्प डेक्स नंबर प्रोस्पेक्टस में ही दीए गए है। ये हेल्प डेस्क ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने, स्कैन डाक्यूमेंट्स अटैच करने आदि संबंधी विद्यार्थियों की मदद के लिए बनाए है। विद्यार्थी मेरिट लिस्ट में किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर 7 अगस्त 11.05 से लेकर 8 अगस्त दोपहर 1 बजे तक अपनी शिकायत ई-मेल कर सकते हैं।
सुबह 9 बजे से 1 बजे तक चालू रहेंगे हेल्प डेस्क
विद्यार्थियों को पास के स्कूल जाने से पहले जारी किए नंबर पर कॉल करके टाइम स्लॉट बुक करना पड़ेगा। ये हेल्पडेस्क स्कूल वर्किंग दिनों में सुबह 9 से लेकर दोपहर 1 बजे तक चालू रहेंगे। हेल्प डेस्क के लिए छात्र इन GGMSSS- 20 बी, GMSSS-21, GMSSS-26, GMSSS-27, GMSSS-33, GMSSS-40, GMSSS-44, GMSSS-45, GMSSS- MHC, GSSS – मनीमाजरा टाउन, GMHS-24, GHS- 38 बी, GMHS-41 बी, GMHS-42, GHS-47, GHS-53, GMHS- धनास आरसी -2, GMHS- मनीमाजरा, GMHS- करसन, GMHS- मनीमाजरा पॉकेट -1 स्कूलों में संपर्क कर सकते है।