Home » Videos » पंचकूला सेक्टर-11 निवासियों ने पेड़ो को काटने पर किया प्रोटेस्ट

पंचकूला सेक्टर-11 निवासियों ने पेड़ो को काटने पर किया प्रोटेस्ट

शुक्रवार को हॉर्टिकल्चर विभाग की एक टीम सेक्टर-11 स्थित एक पार्क में कुछ पुराने पेड़ काटने के लिए पहुंची। जिसका वहा पर रह रहे लोगो ने जमकर विरोध किया और हॉर्टिकल्चर विभाग की टीम को खाली हाथ वापिस लौटना पड़ा।

सेक्टर-11 के निवासी राकेश सुखिजा ने बताया की वह यहाँ 25 सालो से रह रहे है और पूरी सोसाइटी ने मिलकर इस गार्डन को डेवलप किया है। आज सुबह 9 बजे हॉर्टिकल्चर विभाग की 10 लोगो की टीम यहाँ पर पेड़ काटने क लिए पहुंची थी। जब हमने उनसे पेड़ काटने के आर्डर माँगा तो अधिकारियों ने कहा कि HSVP प्रशासक ने उन्हें पार्क में सभी पेड़ों को काटने के लिए कहा है। हालांकि, वे कोई लिखित आदेश दिखाने में असफल रहे और मौके से चले गए।

रेसिडेंट्स का कहना है कि यह पार्क पहले जंगल हुआ करता था और जंगली जानवर यहाँ घुमा करते थे। सोसाइटी वालो ने मिलकर इस पार्क को डेवलप किया है। यहाँ पर लगे पेड़ 20 से 25 साल पुराने है। पेड़ हमारे बच्चों की तरह हैं। उनका कहना है कि हमने इसकी शिकायत चीफ प्रशासक को भी दे दी है।

इस मामले में पंचकूला के HSVP के अफसरों का कहना है कि यहाँ पर 8 मरले के पांच प्लॉटों के अलॉटमेंट होनी है जिस कारन लगभग 10-15 पेड़ों को काटा जाना है। इन पांच प्लॉटों की नीलामी होना अभी बाकि है, जो जल्द ही की जाएगी।