Home » Others » ट्राईसिटी कर्फ्यू के सुझाव पर पंजाब ने किया मना

ट्राईसिटी कर्फ्यू के सुझाव पर पंजाब ने किया मना

चण्डीगढ़। तेजी से बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए चण्डीगढ़ प्रशासन द्वारा वीकेंड कर्फ्यू लगाने की पर विचार किया जा रहा है। सोमवार को पंजाब के गवर्नर और चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने ट्राइसिटी के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की।

चंडीगढ़ के अधिकारियों ने कहा कि अकेले शहर में कर्फ्यू लगाने से कोई खास लाभ नहीं होगा, क्योंकि चंडीगढ़ मोहाली और पंचकूला से घिरा हुआ है इसलिए पूरी ट्राइसिटी में ही कर्फ्यू लगाने की जरूरत है।

चंडीगढ़ से एडवाइजर मनोज परीदा ने दोनों राज्यों के चीफ सेक्रेटरी को लेटर भेजकर कंसेंट या उनकी राय मांगी थी लेकिन पंजाब के चीफ सेक्रेटरी की तरफ से इसके लिए अभी मना कर दिया गया है। वहीं हरियाणा द्वारा भी अभी तक कोई स्पष्ट जबाव नहीं मिल पाया है। सूत्रों के अनुसार हरियाणा की तरफ से वर्बली यह जानकारी दी गई है कि CM की मंजूरी के बाद ही इस पर फैसला लेंगे। हालांकि मंगलवार को पंचकूला प्रशासन की बैठक के बाद ही इसपर कोई फैसला सामने आ सकेगा।

यदि हरियाणा सरकार द्वारा भी इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया जाता है तो चण्डीगढ़ प्रशासन द्वारा बुधवार को होने वाली बैठक में फैसला लिया जाएगा कि शहर में वीकेंड कर्फ्यू लगेगा या नहीं। यदि सिर्फ चण्डीगढ़ में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया तो इसी सप्ताह से शहर में कर्फ्यू लागू कर दिया जाएगा।