चण्डीगढ़ ट्रैफिक पुलिस शहर में चलने वाले वाहनों को नियमों का पालन कराने के लिए हमेशा ही सतर्क रहती है ताकि शहर में दुर्घटनाओं से शहरवासियों की सेफ्टी रखी जा सके। लेकिन कभी ट्रैफिक पुलिस कही ध्यान रखने में चूक भी जाती है तो अब चण्डीगढ़ के लोग भी नियमों के प्रति काफी जागरूक नज़र आने लगे है।
यदि कोई सडक़ पर किसी भी तरह से ट्रैफिक नियम तोड़ता नजर आता है तो शहरवासी उसकी फोटो खींच कर समय और स्थान के साथ चण्डीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ट्वीटर हैंडल @trafficchd पर डाल देते है। जिस पर चण्डीगढ़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए नियम तोडऩे वाले व्यक्ति का चालान भी किया जाता है ।
@crime_buster_ut Sir, thanks for the sharing. Action has been taken on your complaint. E-Challan No. CH46894200721011716, CH46894200721011632, CH46894200721011637, CH46894200721011647 & CH46894200721011691 have been issued.
— Chandigarh Traffic Police (@trafficchd) July 21, 2020
शहर में कई जगाहों पर ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी पर नहीं खड़ी होती है जिसका लोग फायदा उठाते हुए, नियमों का उल्लंघन करते नजर आते है। कई बार लोग सडक़ पर रेड लाइट होने पर अपने वाहनों को जेबरा क्रॉसिंग से आगे ले जा खड़ा कर देते है। जिससे पैदल सडक़ क्रौस कर रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं कुछ लोग रेड लाइट के दौरान ही पुलिस के न होने के कारण वाहन निकाल लेते है, तो कुछ लोग बिना हेल्मेट में भी नजर आते है।
फोटो खींचकर डाले चण्डीगढ़ ट्रैफ्रिक पुलिस के ट्वीटर हैंडल पर
यदि आपको भी शहर में किसी भी जगह पर कोई भी व्यक्ति ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए नज़र आता है तो आप उसकी फोटो खींच कर चण्डीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के ट्वीटर हैंडल @trafficchd पर डाल सकते हैं।
नियम तोड़ने वाले अब सावधान हो जाये हो सकता है आपकी भी कोई फोटो खींच कर ट्विटर हैंडल पर डाल दे और चालान आपके घर आ जाये। अभी तक कई मामले सामने आ चुके है जिनमे चण्डीगढ़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान भी कटे जा चुके है।