पंचकूला में मंगलवार को 47 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ आया सामने। पंचकूला में ITBP के 16 और CRPF के 18 जवानों सहित कुल 47 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सीएमओ ने बताया कि आईटीबीपी और सीआरपीएफ जवान अपने परिवारों के साथ छुट्टी बिताकर लौटे हैं। इनको क्वारंटीन किया गया था, सैंपल लेने पर इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनके कैंपों को भी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। आईटीबीपी के इन सभी कोरोना संक्रमित 16 जवानों की उम्र 29 से 33 साल के बीच में है।
इसके साथ ही पंचकूला में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हुआ 407, जिनमें से पंचकूला जिले के कोरोना संक्रमित मरीज़ कुल 327 हैं। इसमें 80 संक्रमित अन्य राज्यों और जिलों के हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है।
इसके अलावा पंचकूला में पिंजौर के 50 वर्षीय पुरुष, 30 वर्षीय पुरुष, खेड़ावाली के 18 वर्षीय युवक, 21 वर्षीय युवक, पिंजौर की 54 वर्षीय महिला, चार वर्षीय बच्ची, 24 वर्षीय युवक, महेशपुर की 54 वर्षीय महिला, 27 वर्षीय महिला, 55 वर्षीय पुरुष, सेक्टर-15 पंचकूला के 30 वर्षीय पुरुष और पिंजौर की 35 वर्षीय महिला और 4 वर्षीय बच्चे को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। सीआरपीएफ के 40 वर्षीय पुरुष, 10 वर्षीय बच्चे, 37 वर्षीय पुरुष, 58 वर्षीय 37 वर्षीय, 39 वर्षीय, 48 वर्षीय, 41 वर्षीय पुरुष, 25 वर्षीय 49 वर्षीय, 41 वर्षीय, 40 वर्षीय जवान संक्रमित हैं।
इन सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों के परिजनों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आइसोलेट किया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ो के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व ट्रेस करने में जुट गया है ताकि उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया जा सके व उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें।